बदांयू। पशु पालन विभाग की लापरवाही आए दिन सामने आ रही है। जिले में लंपी वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। वैक्सीनेशन के नाम पर हो रहा दिखावा। नहीं बनाए जा रहे कहीं भी आइसोलेशन सेंटर। सरकार की सभी नीतियों को फेल करने में लगे हैं विभागीय अधिकारी। शहर में भी आए दिन लंपी वायरस के केस नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर भी नहीं पहुंचता कोई पशु चिकित्सक। अगर पहुंच भी जाता है तो बस इंजेक्शन लगा के चला आता है। उनके रख रखाव की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। आज शिव शक्ति नगर निकट डॉ शरद गुप्ता में लंपी वायरस से ग्रसित चलते एक गौवंश की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों के हिसाब से वहां 2 और गौवंश लंपी की चपेट में हैं। शासन प्रशासन को इसे संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने की जरूरत है।