सहसवान। आज मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों, चौराहों, पर एवं इंटर कॉलेज की छात्राओं को महिला कांस्टेबल चांदनी एवं रश्मि द्वारा जागरूक करते हुए नारी सुरक्षा आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानूनों और नियमों की जानकारी छात्राओं को देकर जागरूक किया। महिला हेल्पलाइन नंबर 181 वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 आपातकालीन नंबर 112 स्वास्थ सेवा नंबर 102 एंबुलेंस नंबर 108 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व साइबर हेल्प नंबर 1930 के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।गया साथ ही महिला पुलिस ने जागरूक करते हुए बताया कि यदि किसी प्रकार की समस्या या कोई अनजान व्यक्ति परेशान करता हो तो इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं। वही महिला पुलिस ने कहा अगर कोई भी व्यक्ति आपको मोबाइल से सोशल मीडिया के जरिए परेशान करने व अश्लील मैसेज भेजे या कहीं पर भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करे तो उसकी सूचना आप तत्काल इन नंबरों पर देकर अवगत करा सकते हैं।