सहसवान। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज पूर्व युवा मोर्चा अनुज महेश्वरी के कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहसवान समुदायिक चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी, डीटीओ डॉक्टर विनेश कुमार, डॉक्टर कृष्ण बल्लभ चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष एन आर एच एम, जेई सत्येंद्र कुमार, रवि शंकर चौहान, मुनीष माहेश्वरी, नरेंद्र सक्सेना, डॉक्टर अशफाक,निशांत सक्सेना, पियूष महेश्वरी,सहित तमाम लोगों ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर अपना अपना रक्तदान किया वही पूर्व युवा मोर्चा अनुज महेश्वरी ने भी शिविर में अपना रक्तदान दिया।
अनुज माहेश्वरी ने बताया हमारे जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना बहुत ही जरूरी है। हमारे रक्तदान करने से पता नहीं कितने लोगों की जिंदगी बच सकती है। इसी बीच सहसवान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी ने बताया रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। कैंसर होने का जोखिम कम हो जाता है।लिवर से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है। रक्तदान करने से वजन भी संतुलित रहता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना बहुत जरूरी है। *तहसील संवाददाता सौरभ गुप्ता सहसवान*