बदायूं। हिमांचल प्रदेश के शहर शिमला में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साहसिक शिविर में कायकिंग प्रतियोगिता क्याक चालन में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूँ के एनएसएस स्वयंसेवक अर्जुन सिंह यादव ने गुजरात प्रदेश के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा एवं तीसरा स्थान गुजरात के स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के द्वारा एनएसएस स्वमसेविओं के लिए प्रत्येक वर्ष साहसिक शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें एनएसएस के छात्र छात्राएं विभिन्न प्रकार के एडवेंचर चैलेंज को स्वीकार कर भाँति भाँति के करतब दिखाते हैं। उत्तर प्रदेश और गुजरात प्रांत के 40 स्वयंसेवियों का साहसिक शिविर सँयुक्त रूप से शिमला में चल रहा है जिसमें दोनों प्रांत से 20 – 20 प्रतिभागी प्रतिभाग भाग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल 20 प्रतिभागियों में बदायूं जनपद से 2 स्वयंसेवकों का चयन होना बदायूं जनपद के लिए गर्व का विषय है।शेष 18 प्रतिभागी पूरे प्रदेश से लिए गए हैं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के स्वयंसेवक अर्जुन सिंह यादव के साथ ही डीपी महाविद्यालय सहसवान के एनएसएस स्वयंसेवक इशरत अली भी शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं।रविवार को हुई क्याक चालन की कायकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश को जीत दिलाने वाले बदायूं के स्वयंसेवक अर्जुन सिंह यादव को क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ सुनीता गुप्ता, विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह, एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ बबिता यादव आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उत्साहवर्धन किया।