कुंवर गांव। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव काजीपुर में बने प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बहुत ही दयनीय है बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है गिरताऊ हालत में खड़ी है। जहां विद्यालय में बच्चों की संख्या 63 है विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्ष बना हुआ है जिसमें सभी कक्षाएं लगाई जा रही हैं। आंगनबाड़ी केंद्र न होने के चलते छोटे बच्चे भी उसकी कक्ष में बैठते हैं। पूरे विद्यालय में एक इंचार्ज व दो शिक्षामित्रों सहित तीन लोगों का स्टाफ है जहां इंचार्ज प्रधानाध्यापिक ने 11 जुलाई से चार्ज संभाला है तब से एक ही बार विद्यालय आई है। एक शिक्षामित्र कभी कभार ही विद्यालय आते हैं। शिक्षामित्र जगवीर के द्वारा ही पूरा विद्यालय चल रहा है जहां वह बच्चों के शिक्षण कार्य से लेकर एमडीएम का काम भी वही देख रहे हैं। विद्यालय में गंदगी पसरी रहती है कायाकल्प के द्वारा विद्यालय में कोई काम नहीं हुआ है। पीछे साइड बाउंड्री वॉल भी नहीं है बच्चों का आरोप है कि मीनू के हिसाब से खाना नहीं बन रहा है दूध, फल भी वितरण नहीं हो रहे हैं। बच्चों को रोज खिचड़ी खाने को मिलती है। इस संबंध में शिक्षामित्र जगवीर का कहना है कि विद्यालय में तीन लोगों का स्टाफ है पूरा विद्यालय हमारे सहारे चल रहा है एमडीएम का खाना हम अपने पास से बनवा रहे हैं ।हम बहुत परेशान हैं दूसरे शिक्षामित्र साथी कम वेतन मिलने के चलते कभी कभार ही विद्यालय आते हैं और इंचार्ज प्रधानाध्यापिका तो बहुत समय से विद्यालय नहीं आ रही हैं।हमें अगर कोई जरुरी काम से कहीं जाना हो तो अकेले होने के चलते नहीं जा पाते हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान मिथलेश के चाचा राजवीर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमने विद्यालय में जाकर एमडीएम चैक किया तो वहां पाया कि विद्यालय की स्थिति बहुत दयनीय है एमडीएम भी मीनू के हिसाब से नहीं बन रहा है।