उझानी। शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार भगवान बुद्ध की तपोभूमि श्रावस्ती में होने जा रहे प्रान्तीय युग सृजेता समारोह और आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर नगर के मुहल्ला यादवपुरी स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक जय सिंह यादव की चौपाल पर युवाओं की संगोष्ठी हुई मातृशक्ति ममता शर्मा और राजेश्वरी शर्मा ने मुख्य दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ कराया । जिला समंवयक नरेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी दिग्भ्रमित हो रही है । युवा स्वयं को श्रेष्ठ संस्कारों से संभालें । राष्ट्र की चुनौतियों का समाधान करें । युवा कार्यक्रम के प्रभारी पंकज रस्तोगी ने भगवान बुद्ध की तपोभूमि श्रावस्ती में 7 से 9 नवंबर 2022 तक होने जा रहे त्रिदिवसीय प्रान्तीय युग सृजेता समारोह की जानकारी दी । गायत्री परिवार के सुखपाल शर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में नाधा में 28 से 31 अक्टूबर 2022 को होने जा रहे चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों से अवगत कराया। गायत्री परिजन आर्येद्र यादव ने युवाओं और बुजुर्गों के लिए होने जा रहे कार्यक्रमों में युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। ब्लाक समंवयक भुवनेश कुमार शर्मा ने कहा कि आत्मीय परिजन कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए समयदान और अंशदान करें। ध्रुव यादव ने युवाओं की टीम आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला सह समंवयक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि श्रावस्ती में होने वाले कार्यक्रम से पूर्व गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र, बहेडी मोड, बदायूं में 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे से युवा सम्मेलन होगा। जिसमें जिले भर के युवा प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर सुखपाल शर्मा, प्रशांत दीक्षित, रामवीर सिंह, सौरभ यादव, विमल कुमार, सुभाष यादव, दुर्वेश श्रीवास्तव, दुर्वेश यादव, अशोक यादव, बदन सिंह यादव, जितेंद्र यादव, शेखर, श्याम सुंदर, गौरव यादव, संजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।