बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार अस्पताल में मुफ्त इलाज मुहैया कराने की मंशा पर अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदारों की उदासीनता भारी पड़ रही है। महिला अस्पताल के अधिकारियों पर भ्रष्टाचारी हावी हो रहे है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से कन्नी काट रहे हैं जिला महिला अस्पताल में सीएमएस की मेहरबानी के चलते नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज तारिक वार्ड स्टाफ के द्वारा पीएनसी वार्ड में मरीजों से उगाही कराई जा रही है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में इंचार्ज साथ में बैठा स्टाफ रुपए लेता साफ नजर आ रहा है। रिश्वत के वीडियो पर विभाग के अधिकारी नही कर रहे कार्रवाई जबकि इंचार्ज के इशारे पर स्टाफ मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही हैं। रिश्वत के वीडियो को प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान में स्वास्थ विभाग के अधिकारी काट रहे कन्नी योगी सरकार में भ्रष्टाचार हावी यह गोरखधंधा काफी लंबे समय से चल रहा है अगर सीएमओ द्वारा एक जांच कमेटी बना कर एक महीने में जितनी डिलीवरी हुई है उनके परिजनों पूछने पर अवैध उगाही में शामिल भ्रष्ट कर्मचारी शिकंजे फस जाएंगे और महिला अस्पताल में बैठे भ्रष्टाचारियों के चेहरे से नकाब हट जाएंगे। जिन मरीजों की डिलीवरी होने के बाद तीसरे दिन छुट्टी होती अगर कोई मरीज दो दिन में छुट्टी कराकर ले जाता है तो उसे  लामा कहते है।रोजाना लगभग चार लामा बनते है। हर छुट्टी में तो रुपए लिए ही जाते है लामा में अलग से अवैध उगाही होती है।कुछ समय पूर्व अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज अवैध तरीके वसूली करता था जिसकी शिकायत तत्कालीन सीएमएस से हुई थी फिर वहां से इसे हटाया गया था।फिर पीएनसी वार्ड में ड्यूटी लगाई थी। वहां भी रुपए लेने का काम शुरू दिया। अस्पताल के एक स्टाफ से भी रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था बाद में डॉक्टरों उसे रफादफा कर दिया था। अस्पताल में ड्यूटी 8:00 बजे से शुरू होती है मगर नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज 11:00 पीएम सी वार्ड में आता है। महिला अस्पताल के पीएनसी वार्ड में रोजाना कई मरीज नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज के झांसे में आकर ठगे जा रहे हैं।