बदायूं। जाट रेजिमेंट सेंटर में चल रही अग्निवीर रिलेशन कोटा भर्ती में मंगलवार को फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती देखने पहुंचे आगरा के दो युवकों को बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने के दौरान सेना ने पकड़ लिया। जांच के बाद आरोपियों को थाना कैंट पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवकों के बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने पर पता चला कि दोनों युवक पूर्व में भी सेना की भर्ती देख चुके हैं।यह जानकारी मिलने के बाद सेना अधिकारियों द्वारा दोनों से पूछताछ में पाया गया कि दोनों षड़यंत्र करके नाम पता व धर्म बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर दोबारा भर्ती देख रहे हैं। सेना अधिकारियों ने दोनों युवकों को कैंट पुलिस को सौंपा है। कैंट पुलिस के साथ आर्मी इंटेलीजेंस जांच में जुटी है। पकड़े गए युवकों में एक का असली नाम अरुन खान है, जिसने अपना असली नाम छिपा कर धर्मराज नाम से दस्तावेज लगाए हैं। दूसरे युवक ने अपना नाम रंजीत सिंह बताया है। रंजीत सिंह 2021 में मोनू चौधरी नाम से सेना में भर्ती के लिए आ चुका है।