बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार अस्पताल में मुफ्त इलाज मुहैया कराने की मंशा पर अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदारों की उदासीनता भारी पड़ रही है। जिला महिला अस्पताल में सीएमएस की मेहरबानी के चलते पीएनसी वार्ड में नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज तारिक वार्ड स्टाफ के द्वारा मरीजों से उगाही कराई जा रही है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में इंचार्ज साथ में बैठा स्टाफ रुपए लेता साफ नजर आ रहा है वह इस वीडियो को देखकर बौखला गया। इंचार्ज के इशारे पर स्टाफ मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। यह गोरखधंधा काफी लंबे समय से चल रहा है इस पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं जा रही है। अगर इसकी स्थलीय जांच होती है तो भ्रष्टाचार में लिप्त स्टाफ के चहरे साफ हो जाएगें। जिन मरीजों का लामा बनता है या जिनकी छुट्टी होती है उनसे रोजाना अवैध उगाही हो रही है। कुछ समय पूर्व अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज अवैध तरीके वसूली करता था जिसकी शिकायत तत्कालीन सीएमएस से हुई थी फिर वहां से इसे हटाया गया था।फिर पीएनसी वार्ड में ड्यूटी लगाई थी। अस्पताल के एक स्टाफ से भी रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था बाद में उसे रफादफा कर दिया था। अस्पताल में ड्यूटी 8:00 बजे से शुरू होती है मगर नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज 11:00 पीएम सी वार्ड में आता है। महिला अस्पताल के पीएनसी वार्ड में रोजाना कई मरीज नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज के झांसे में आकर ठगे जा रहे हैं। इसमें न सिर्फ मरीजों की जेब ढीली हो रही है बल्कि अस्पताल प्रशासन और सरकार की साख पर बट्टा भी लग रहा है।