बरेली। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आए फैसले के बाद बरेली पुलिस हाई अलर्ट पर है । एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पुलिस फोर्स के साथ शहर की मिश्रित आबादी में पैदल मार्च किया और जन संवाद करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज सबसे पहले कोतवाली पहुंचे जहां से उन्होंने सिविल लाइन चौराहा, श्यामतगंज, कालीबाड़ी होते हुए सैटलाइट चौराहे तक पैदल मार्च किया । मीडिया से मुखातिब होते हुए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए आज पैदल मार्च किया गया है, साथ ही पब्लिक से संवाद भी किया गया है । शहर की मिश्रित आबादी में सभी सीओ अपने अपनी थाना पुलिस टीम के साथ गश्त भी कर रहे हैं । सभी चौराहों पर, बस अड्डों पर, होटलों में चेकिंग की जा रही है । ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर कोर्ट से आए फैसले पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है । सोशल मीडिया की निगरानी कराई जा रही है ।