बदायूं, सहसवान। चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के तीसरे बैच के समापन दिवस पर गणित की गतिविधियों के साथ शिक्षण की बारीकियां बताई गयी। सहसवान तहसील क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर संचालित निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे दिन प्रशिक्षक एआरपी राजन यादव,जमील अहमद,ओमप्रकाश, सोमेंद्र कुमार व खालिद कुरैशी ने अपने अपने सदन में गणित की संक्रियाओं,टीएलएम,गणित किट,कक्षा प्रवंधन, अभिभावक भूमिका सत्रों पर चर्चा करते हुए गतिविधि करायी गयी।शिक्षकों ने गणित किट के प्रयोग से पैटर्न बनाये,खेल मुद्रा पर अभिनय किया जो सराहनीय रहा। समापन सत्र में सन्दर्भदाता राजन यादव,जमील अहमद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत विद्यालयों में बच्चों की दक्षताओं पर काम करते हुए निपुण भारत लक्ष्यों की प्राप्ति का उद्देश्य पूरा करना है। इस अवसर पर राजेश कुमार,विष्णु उपाध्याय,रागिनी राजावत,आरती वर्मा,संगीता देवी,गीता,हरिओम,अंकित ओम शरण,सत्येंद्र कुमार सहित दोनों सदनों में 100 प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।*सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*