कुंवर गांव। थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी खेमपाल कोटेदार की पुत्री प्रियंका बदायूं शहर के राजाराम महिला इंटरकालेज में 12 बीं की छात्रा है जो गांव से लगभग 12 किलोमीटर दूर पढ़ने जाती है। छात्रा के पिता ने अपनी पुत्री को सुरक्षा संबंधी मोबाइल दे रखा है। घटना 8 सितंबर की है जहां खेमपाल की पुत्री प्रियंका स्कूल में पढ़ने गई थी जहां दिन में दोपहर लगभग 11 बजे विद्यालय की अध्यापिका चित्रा कुमारी ने छात्रा के पिता के मोबाइल पर फोन कर सूचना दी कि आप जल्दी विद्यालय आ जाओ जरुरी काम है। जब छात्रा के पिता और मां दोनों विद्यालय पहुंचे तो छात्रा जमीन पर बेहोश पड़ी हुई थी। जब पिता ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व अध्यापिकाओं से कारण पूछा तो वह कुछ बताने को तैयार नहीं थे। जहां खेमपाल ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शाम को छात्रा को होश आने पर उसने बताया कि मैडम ने उसके बैग में मोबाइल देख लिया जिसपर अध्यापिका चित्रा कुमारी ने मोबाइल छीन कर बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया। छात्रा अध्यापिका से रो रोकर कहती रही कि यह मोबाइल उसे उसके मम्मी पापा ने लेकर दिया है, आप उनसे बात करलो लेकिन अध्यापिका ने छात्रा को सिर के बल जमीन पर पटक दिया और तब तक मारती रही जब तक वह बेहोश न हो गई जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसे उल्टियां हो रही है। जब छात्रा के पिता खेमपाल इसकी शिकायत करने कोतवाली पहुंचे तो कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद छात्रा के पिता ने क्षेत्राधिकारी आलोक मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। छात्रा का बरेली निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।