बदायूं, सहसवान। बताते चलें कि उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा गांव भवानीपुर खल्ली के पंचायत भवन में किसान सम्मान निधि का सत्यापन करने के लिए पहुंचे गांव वासियों के बीच एसडीएम सहसवान व कानूनगो अरविंदकुमार सिंह हल्का लेखपाल जितेंद्र कुमार सिंह व नीरज कुमार एवं सचिव नवीन कुमार और भी लेखपाल व प्रधान पति ज़मीर अहमद खान एवं रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार सभी लोगों ने किया मिलकर सत्यापन मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी एवं बदायूं जिलाधिकारी दीपा रंजन के आदेश अनुसार किसान सम्मान निधि का जो सत्यापन किया जा रहा है उसी को लेकर गांव भवानीपुर खल्ली में 07 09 2022 को पहुंचे तमाम अधिकारीयो ने जाकर लोगों के बीच किसान सम्मान निधि का सत्यापन किया गांव वासियों ने अपना सत्यापन कराया और हल्का लेखपाल जितेंद्र कुमार को बताया किस की भूमि किस जगह पर है अगर कोई व्यक्ति मृतक हो गया है या कोई व्यक्ति बिना जमीन के लाभ पा रहा है उसके बारे में अवगत कराया गयाऔर उसको किसान सम्मान निधि के इस लाभ से निरस्त किया गया वही गांव वालों के लिए आज का दिन एक उत्सव की तरह रहा किसान सम्मान निधि का सत्यापन करने के दौरान उप जिलाधिकारी के साथ हल्का लेखपाल प्रधान पति ज़मीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे *सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini