बदायूं। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराने हेतु नोडल शिक्षकों को विकास क्षेत्रवार ब्लाक संसाधन केन्द्र पर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन कराने हेतु डायट से प्राचार्य कमलेश कुमार ओझा व ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लाक स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन संबधित ब्लाॅक  के एआरपी,सभी उप्रावि एवं कम्पोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों  के साथ समन्वय स्थापित करते हुये आयोजन किया जायेगा व तर्क, चिन्तन एवं कल्पना पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता होगी उन्होने नोडल शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रतियोगिता में शुचिता, गोपनीयता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करायी जाये। सम्बन्धित वि0क्षे0 अतंर्गत सभी उ0प्रा0वि0 एवं कम्पोजिट विद्यालयों से निर्धारित संख्या में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जाये। वि0क्षे0 स्तर पर विजेता/सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागिता करायी जायेगी। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कादरचैक अमूल कुमार,डायट प्रवक्ता अमित शर्मा, सरवर अली, फरहत हुसैन,पीयूष कुमार, संजय सिंह, फिरोज उपस्थित रहे।