बदायूं। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार देहात व शहरी क्षेत्रों में दबिशें दी जा रही हैं।और निरंतर अभियान सफल हो रहा है।जिले में इस अभियान से जबरदस्त प्रवर्तन दिखाई दे रहा है।और जिससे लोगों में भय बना हुआ है।प्रलग्भ लवानिया जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकरी विभाग की स्थानीय टीम द्वारा थाना सिविल लाइन के ग्राम मीरा सराय,थाना सहसवान और थाना वजीरगंज के संदिग्ध जगहों पर दबिश देकर 85 लीटर अवैध शराब बरामद की।जिसमें 03 अभियोग दर्ज कर एक अवैध शराब बनाने वाली महिला को गिरफ़्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा में जेल भेजा गया।अवैध शराब के बनाने व बिक्री और परिवहन को शून्य स्तर पर लाने के लिए जनपद में प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेगा।इस अभियान की टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, चमन सिंह,सुनील सिंह,परमहंश पटेल,मनोज सिंह,रोहन कुमार,विजय आनंद मय फोर्स के मौजूद रहे।