बिसौली। शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा को देख स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी अपने अपने काम पर मुस्तैदी के साथ लग गए। बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। वहां उन्होंने अस्पताल में तैनात अधिकारियों की उपस्थिति के लिए रजिस्टर चेक किया। इसके बाद उन्होंने आपातकालीन वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों से बात की। मरीजों के हाल चाल को जाना। अधिकारियों को सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल में सफाई व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सप्लाई का जायजा लिया। औषधि स्टोर में एसडीएम ने रजिस्टर से दवाईयों को मिलान किया। उप जिलाधिकारी ने लैब में पर्याप्त किटे ना पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा ने कहा डिलीवरी के बाद प्रसूता को 48 घंटे के बाद ही घर जाने दें और जननी सुरक्षा योजना का शत प्रतिशत लाभ दे।इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ रोहित कुमार भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर हिमांशु उपाध्याय