बिसौली। तहसील क्षेत्र में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां कोविड 19 की बूस्टर डोज का लक्ष्य पूरा करने के लिए एक मृतक व्यक्ति को ही बूस्टर डोज लगा दी गई। दिलचस्प बात ये है कि इस बुजुर्ग की मृत्यु 20 अगस्त 2022 को ही हो चुकी है।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक के मोबाइल नंबर पर बूस्टर डोज लगाए जाने का मैसेज आया। मैसेज आने के बाद जब उस सर्टिफिकेट को डाउनलोड किया तो बूस्टर डोज लगने का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया। तहसील क्षेत्र के ग्राम पिन्दारा के रहने वाले जगदीश शरण (63) की मृत्यु बीते 20 अगस्त को हो गई, उनके बेटे सौदान सिंह ने बताया कि 4 सितंबर को घर के मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि जगदीश शरण को कोविड से बचाव हेतु तीसरी बूस्टर डोज लगा दी गई है। मैसेज देखकर परिजन हक्का-बक्का रह गए।पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय का कहना है मोबाइल नंबर के अंक में गड़बड़ी के चलते ऐसा हो जाता है यह कोई पहला मामला नहीं है। प्रदेश में भी और जिले में भी इस तरह के मामले पहले भी सामने आए हैं। फिर भी हम इसकी जांच कराएंगे। रिपोर्टर हिमांशु उपाध्याय