बदायूं, सहसवान। बताते चलें की रविवार को गंगा स्नान को गए चार किशोर किशोरी नहाते समय गंगा में डूबने लगे उन्हें डूबता देख बाहर खड़े कुछ लोगों ने शोर मचाया तो गोताखोर आ गए और उन्हें बचाने को गंगा में कूद गए।

उन्होंने दो लोगों को बचा लिया लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से दो लोग डूब गए जो गोताखोरों के काफी तलाश करने पर भी नहीं मिले। आज मौके पर एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा, एडीएम, व एसडीएम विजय कुमार मिश्रा व सी ओ चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई मुजरिया पूरे फोर्स व चार गोताखोरों के साथ घटनास्थल कोतल नगला घाट पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से उनको तलाश किया लेकिन शाम होने तक धरम वीर पुत्र जगदीश आयु 15 वर्ष व छाया पुत्री धर्मपाल आयु 15 वर्ष दोनों के शव भी बरामद नहीं हो सके। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है पानी का भहाव ज्यादा होने की वजह से लगता उनके शव आगे को बह गये होंगे उधर दोनों के शव ना मिलने पर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini