कुंवर गांव। नगर पंचायत कुंवर गांव में अव्यवस्थाएं हावी हैं वहीं नगर वासी व दुकानदार भीषण गंदगी के चलते नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं एक आदर्श नगर पंचायत कहे जाने वाले कुंवर गांव में हर तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है ।नगर पंचायत के मुख्य चौराहे पर बने फुब्बारे के पास भीषण गंदगी फैली हुई है ।जल भराव की समस्या बनी हुई। नाली बजबजा रही हैं । मच्छर पनप रहे हैं ।पानी का निकास न होने की बजह से चौराहे पर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप बंद पड़ा हुआ है वहीं रोड किनारे मिर्चें पकौड़ी के ठेले लगते हैं जिनका पानी नवीन स्वास्थ केन्द्र में जा रहा है ।दुकानदारों और नगर वासियों का कहना है कि पिछले समय में यहां नाला बना हुआ था जिसको वर्तमान चेयरमैन ने तुड़वा कर नाली में तब्दील करा दिया अब पानी के निकास के लिए कोई रास्ता न होने के कारण घरों का पानी दुकानों के आगे नाली में भरा हुआ है जिसकी शिकायत कई बार चेयरमैन पति संजय गुप्ता से की लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। जलभराव होने के कारण ग्राहक दुकानों पर आने से कतराते हैं। नगर वासियों का कहना है कि नगर में वर्तमान चेयरमैन ने विकास के नाम पर कोई काम नहीं करवाया है। हर जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।

Teplá terapie brambor: Tajná zbraň proti fytoftorě -
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini