उझानी। विद्यालय के प्रबंधक टेकचंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गुरु का सानिध्य पाकर जीवन पवित्र बन जाता है। प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने कहा कि गुरु का तप और त्याग शिष्यों के लिए सुनिश्चित है।गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि गुरु की शक्ति ही राष्ट्र को विश्व गुरु बनाएगी। शिक्षक सम्मान समारोह में सुरेंद्र मोहन शर्मा, अवधेश बाबू शाक्य, मोहित उपाध्याय, सुनील यादव, अवनेश सक्सेना, वीरेंद्र वर्मा, संजय कुमार गुप्ता, संजीव कुमार पांडे, ज्योति राठौर, गिरिजा कुमारी, पूजा तोमर, उमेश कुमार सक्सेना, आनंद सिंह राघव, मुनि शाक्य, एसके शर्मा को बच्चों ने उपहार भेंट किए। खेल प्रतियोगिता में विद्यालय प्रबंधिका आरती यादव विजयी घोषित की गईं। इस अवसर पर डॉ बीआर मौर्य, सुरेंद्र मोहन शर्मा, अवधेश शाक्य, संजय गुप्ता, मुनेश, पूजा, ज्योति आदि मौजूद रहीं।