उझानी। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल और प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 90 वर्षीय शिक्षक जयसिंह यादव को प्रशस्ति पत्र , गायत्री मंत्र पटिका और वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का सद्साहित्य भेंट किया गया | वरिष्ठ गायत्री परिजन सुखपाल शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया और कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक हैं । जीवन को संस्कारित कर महान लक्ष्य तक पहुंचाते हैं । भुवनेश कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के जीवन भर का सारा तप शिष्यों के उत्कर्ष के लिए होता है । गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यादान सर्वोच्च दान है । शिक्षकों से मिले संस्कारों से युवा पीढ़ी जन्म जमान्तरों के कष्टों का निवारण करे और जीवन को मूल्यवान बनाएं । समाजसेवी आर्येद्र यादव ने कहा कि शिक्षकों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन में बच्चे अपनी योग्यता और प्रतिभा को निखारें । अनंत संभावनाओं को साकार करे । गायत्री परिजनों ने 90 वर्षीय शिक्षक जयसिंह यादव , प्राथमिक विद्यालय सरौरा की प्रधानाध्यापिका मुन्नी देवी को प्रशस्ति पत्र और गायत्री मंत्र का पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर ध्रुव यादव, मोना यादव, अंशिका, शिवम आदि मौजूद रहे।