कुंवर गांव। योगी सरकार घोटालेबाजों पर नकेल कसने के लिए कितने भी प्रयास करें लेकिन घोटालेबाज घोटाले करने से बाज नहीं आ रहे हैं। डेढ़ वर्ष पहले नगर पंचायत कुंवर गांव के द्वारा नगर की निगरानी रखने के लिए ज़रुरतमंद जगहों बाजार चौराहा, मेन चौराहा, तिरपौलिया, अनूप सभासद के घर के पास लाखों रुपए खर्च कर खंभों पर लगभग दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जो आज मेन चौराहे के खंभों पर लगे सीसीटीवी कैमरे शोपीस बने धूल फांक रहे हैं। जिन्होंने लगने के बाद कभी चल कर ही नहीं दिया ।नगर वासियों का कहना है कि नगर पंचायत के पास कैमरों को ठीक कराने के लिए बजट ही नहीं है ।व अन्य जगहों पर खंभों से कैमरे गायब हैं ।नगर वासियों का कहना है कि नगर पंचायत चैयरमेन द्वारा खंभों पर सीसीटीवी कैमरों को लगवाया गया था जिनकी रिकार्डिंग भी चालू नहीं की गई थी बिजली भी निजी घरों से खर्च की गई और उसके कुछ दिनों बाद उन कैमरों को उतरवा लिया गया।अगर ऐसे में चौराहे पर वनगर में कोई घटना होती है तो उसका खुलासा करने में पुलिस को दिक्कत ही नहीं बल्कि नगर की आम जनता भी असुरक्षित समझ रही है नगर में होने वाली घटनाओं पर कैसे निगाह रखी जाए । चैयरमेन द्वारा सीसीटीवी कैमरों में लाखों का घोटाला किया गया है। सीसीटीवी कैमरों का पता नहीं चल रहा है कि कैमरों को बेच लिया गया या फिर कबाड़ में फेंक दिया गए ।इस संबंध में नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक नितिन सक्सेना का कहना है कि नगर में लगभग दो ढाई वर्ष पहले कैमरे लगाए गए थे जिनकी केविल बंदरों ने काट दी थी अगर कैमरे बंद पड़े हैं तो जांच करवा कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।