बदायूं, सहसवान। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप तहसील सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

आज समाधान दिवस का दिन होने की वजह से सुबाह से लोगों का तहसील में आना शुरू हो गया जैसे ही जिलाधिकारी का काफिला 12:00 बजे तहसील परिसर में दाखिल हुआ लोग लाइन लगाकर खड़े हो गए और अधिकारियों के सभागार में पहुंचते ही लोग अपने शिकायती पत्र लेकर उनके सामने प्रस्तुत होने लगे। समाधान दिवस में 53 शिकायतें आई जिसमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बाकी शिकायतें संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेज दी गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए जितनी भी शिकायतें आई हैं जिस जिस विभाग की है उन सभी को इन शिकायतों को गहनता से जांच करके इनका निस्तारण एक हफ्ते के अंदर करें इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह, कोतवाली प्रभारी दिगंबर सिंह व जरीफनगर प्रभारी मनोज कुमार,तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, चकबंदी अधिकारी अमित सिंह,व खंड विकास अधिकारी देहगवां मुनव्वर खां व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini