बिनावर। एसएसपी डॉ ओपी सिंह द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में अभियान के चलते बिनावर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को अफीम व स्मैक सहित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। अफीम व स्मैक की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
बिनावर कोतवाल अजब सिंह ने बताया कि बुधवार शाम पुलिस गश्त के दौरान एसआई हरिओम सिंह ने विजय नगला निवासी सोनू को रोका तो वह भाग खड़ा हुआ पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सानू के पास से 300 ग्राम अफीम बरामद की है। वहीं दूसरी ओर बिनावर पुलिस ने बुधवार दोपहर को करतोली रेलवे क्रॉसिंग से गांव सिंगरोरा के मजरा नवाबगंज निवासी रामवीर से 150 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों पकड़े गए तस्करों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से मादक पदार्थ के तस्करों में हड़कंप मच गया है।
बिनावर से संदीप कुमार की रिपोर्ट