बिनावर। जनपद बदायूं के कस्बा बिनावर क्षेत्र के गांव रसूलपुर से चंदौरा – फरीदपुर जाने वाले सड़क मार्ग पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही से जलभराव होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! बारिश के मौसम में पानी सड़कों तक भर जाता है! जिससे जल भराव की स्थिति बनी रहती है! तो वहीं, रात के समय बाइक सवार अक्सर सड़क पर बने गढ्ढों में गिरकर चुटहिल हो जाते हैं! इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता रसूलपुर से कई गांव को जाता है जैसे की चंदौरा, मोहम्मदी, फरीदपुर, बिछरईया, शेरगंज, घटबेहटी तिसिंगा, कुंडरा, नौसाना, बहोरपुर, मुल्लापुर सहित दर्जनों गांव को जाता है! ऐसे में विभागीय अधिकारियों के जरिए इस समस्या के इसको लेकर अभी तक गंभीता नहीं दिखाई है!इस दौरान अमरपाल, कंधई, सुखलाल, वीरेश, प्रदीप, रूद्र पाल, कुमरपाल, सत्यपाल वकील, मोरपाल, राजकुमार, जगबीर, देवेंद्र, नरेश, गजेंद्र, गप्पू, सुखलाल, सहित आदि ग्रामीणों ने शिकायत कर रोड पर जलभराव की समस्या को ठीक कराने मांग की है!