सहसवान। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह बिना लाइसेंस के मेडिकल जमकर संचालित है।मेडिकल पर नकली दवाइयों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। जैसे अकबराबाद, पठान टोला, चमनपुरा, बगवाला, जहां ग्राहकों की जेब पर मेडिकल संचालकों द्वारा जमकर डाका डाला जा रहा है। आपको बताते चलें सहसवान नगर में कुछ मेडिकलो पर नकली दवाइयां असली दवाइयों में बेची जा रही है। जिन पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना करना सवालिया निशान खड़े करता है। मरीज जिन दवाओं को यह सोच कर खा रहे हैं ।कि उन्हें स्वास्थ्य लाभ होगा वही दवाएं उनकी मौत का सबब बन सकती हैं। वही कुछ मेडिकल पर नशीली दवाइयां भी जमकर बेची जा रही है। जबकि नशीली दवाइयों पर पूर्णता प्रतिबंध है। ऐसा लगता है। कुछ फर्जीवाड़े तरीके से चला रहे। मेडिकल संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मेहरबान हो आखिर नकली दवाइयां बेचने वाले व बिना लाइसेंस के मेडिकल चलाने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती।