बदायूं। हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों, खेल अनुदेशको की खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोस्टर्स स्टेडियम बदायूॅ में किया गया, जिसमें हाॅकी, 100 मीटर दौड़, 200 मी0 दौड़, 400 मी0 दौड़, लम्बी कूद, गोला फेक आदि खेलों का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा ने कहा कि ओंलम्पियन मेजर ध्यानचंद जी विश्व हाकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे जिनके नेतृत्व में भारत ने तीन बार ओलम्पिंक में स्वर्ण पदक जीता था इन्होने अपने खेल जीवन में 1000 से अधिक गोल दागे थे। हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से हमें सबको प्रेरणा लेकर खेल जीवन में लक्ष्य बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग के नौनिहालों को खेलों के प्रति जागरूक करके उन्हें प्रशिक्षित करना है, बच्चों की बुनियाद व भविष्य निर्माण बेसिक शिक्षा विभाग से शुरू होता है। विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बदायूॅ ऋषिराज ने पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होने विजेता खिलाड़ियों व उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि सच्चा शिक्षक वही होता है जो अपने पढ़ाये जाने वाले विषय मंें निपुण हो इसीलिये आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल शिक्षकों व खेल अनुदशकांे की खेल प्रतियोगिता का आयोजन इनकी योग्यता को निखारने के लिये किया गया है। सभी खेल शिक्षक एवं अनुदेशकों से आह्यवहान किया कि सभी अपने अपने विद्यालयों में नामाकिंत छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ खेलों के लिये भी जागरूक करें व उन्हे पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षित करें। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला व्यायाम शिक्षक रामदास यादव, जिला स्काउट मास्टर सुदेश मिश्रा, जिला व्यायाम शिक्षिक ज्योति सक्सेना, प्रधानाध्यापक सरवर अली, प्रभात सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। निर्णायक मण्डल में परमवीर सिंह, सोमेश चन्द्र, सुरजीत सिंह, अंनग पाल सिंह रहे।