बदायूं। बदलते मौसम की बजह से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लग रही है।महिला अस्पताल में ओपीडी में डॉक्टर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक गायब नजर आए। वहीं ओपीडी में आने वाले मरीज लंबे इंतजार के बाद बिना उपचार कराए ही घर वापस हो गए। ऐसे में रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।जिला महिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के नाम पर सिर्फ इंतजार मिल रहा है। सोमवार को महिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह आठ बजे  से ही लाइन लगाए मरीजाें को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि सुबह आठ बजे से ही पर्चा बनवाकर लाइन में लग रहे हैं, लेकिन ओपीडी में 10:00 बजे तक कोई डॉक्टर नहीं आया है।10 बजकर 15 मिनट एक डॉक्टर आई उन्होंने मरीजों को  देखा।बाकी सभी डॉक्टर गायब रहे। 11:00 बजे जब डॉक्टर आते हैं तो  कब ब्लड जांच लिखेंगे कब ब्लड की जांच होंगी। जबकि पैथलॉजी में 8:00 बजे से 12:00 बजे तक ब्लड सैंपल लिए जाते हैं।तो जांच रिपोर्ट दो घंटे बाद मिलेगी तब तक सभी डॉक्टर ओपीडी से गायब हो जाते है। फिर मरीज बिना दवाई के ही घर वापस लौट जाते हैं। फिर अगले दिन डॉक्टर का आने का इंतजार करते हैं।सहायता डेस्क प्रबंधक से की शिकायत ओपीडी में जब डॉक्टर कई घंटे के बाद तक नहीं अपनी सीट नहीं बैठे तो मरीजों ने सहायता डेस्क प्रबंधक से इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. पुष्पा पंत त्रिपाठी ने बताया कि सभी डॉक्टरों को मौखिक व लिखित रुप से पत्र दिया जा चुका है।