बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल की शाखा में आज खेल दिवस का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता ने मशाल जला कर किया।
स्कूल से कक्षा 11 व 12 के बच्चों ने 200 मी,400 मी व 100 मी दौड़ में प्रतिभाग किया।बच्चों का इस प्रतियोगिता में कौतूहल देखते ही बनता था।
मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता भी स्कूल मैदान में बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए डटे रहे।इस मौक़े पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता,प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस मौजूद रहे।