मूसाझाग l मूसाझाग क्षेत्र के शिवालयों में ‘ॐ नमः शिवाय’ के गूँजे स्वर, मौजूद रही पुलिस टीम
मूसाझाग क्षेत्र तिगुलापुर महरौली मनकापुर कौर मझारा हसनपुर हनीभुड मौसमपुर पच भैया महाराज महा शिवरात्रि का पर्व शिव भक्तों के लिए महत्वपूर्ण पर्व होता है जिसमें प्रत्येक शिवभक्त अपने महादेव भोले भंडारी शिव शंकर का जलाभिषेक कर भक्तिभाव से व्रत रखते हैं। इस दौरान क्षेत्र के शिवालयों में भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोज
इसी क्रम में आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष में क्षेत्र के मंदिरों में के शिव मंदिरों को फूल मालाओं के साथ सजाया गया है एवं शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक भजन कीर्तन व प्रसाद का वितरण का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर हर एक शिव मंदिर में ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव एवं महामृत्युंजय जाप का मन्त्रोच्चारण सुना जा सकता है जिससे आज पूरा वातावरण शिव के नाम से भक्ति में हो गया। इसी क्रम में नगर के सुप्रसिद्ध मंदिर संकटा देवी में स्थित भोलेनाथ की पिंडी का जलाभिषेक कर चंदन फूल माला आदि से सजाया गया। अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए शिव भक्तों ने बेलपत्री, गेहूं की बाली, धतूरा, बेर, समी पत्र, दूबा, दूध, गंगाजल आदि शिवलिंग पर अर्पित किये। इस दौरान मंदिर में उपस्थित पुजारियों ने भी भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर मंदिर में उमड़ती भीड़ को देखते हुए भक्त जनों की सुरक्षा को लेकर जिससे उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना चोरी छिनैती या छेड़छाड़ आदि न हो इसको ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस टीम ने भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और नगर के प्रत्येक मंदिर में मौजूद रहीं।