सहसवान। सीएनएन न्यूज भारत की खबर का असर पोषाहार को लेकर आए दिन नगर एवं देहात क्षेत्रों में शिकायतें देखने को मिलती है। जहां पात्र लोगों तक पोषाहार का लाभ बिल्कुल नहीं मिल पाता जिसकी खबर सीएनएन भारत न्यूज़ में प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी जिसमें 4 साल से जमे पोषाहार में भ्रष्टाचार बाबू की देखरेख में चल रहा था यह खेल काफी सालों से चल रहा था बाबू 4 साल से लगभग सहसवान में तैनात था पोषाहार वितरण को लेकर आशाओं एवं कार्यकारिणी द्वारा नाममात्र के लिए कुछ लोगों के लिए वितरण कर दिया जाता है।बाकी सारा माल बाबू से मिल कर गोलमाल कर दिया जाता था। वही आशाओं की शिकायत के बारे में कुछ कहा जाए तो उनका भी साफ कहना था जो करना है। कर लो हमारा पैसा बाबू तक पहुंचता है। यह सारा बंदरबांट का खेल बाबू के संरक्षण में पनप रहा था सीएनएन भारत न्यूज़ का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बाबू का ट्रांसफर कर दिया।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini