कुंवर गांव। थाना क्षेत्र में भैंस चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं जहां एक प्रकार से भैंस चोर पुलिस के लिए एक चुनौती साबित हो रहे हैं । कुंवर गांव थाना क्षेत्र में भैंस चोरी का सिलसिला काफी समय से जारी है । लेकिन पुलिस भैंस चोरों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है ।घटना शनिवार क्षेत्र के गांव इनायतगंज की है जहां सियाराम पुत्र रामगोपाल का मकान गांव से करीब 50 दूरी पर बाहरी साइड बना हुआ है जहां अज्ञात चोरों ने भैंस चोरी के इरादे से उनके मकान को निशाना बना दिया और घर दीवार के सहारे घर में घुस गए । गृहस्वामी सियाराम के कनपटी पर तमंचा रखकर मेनगेट की चाबी मांगने लगे सियाराम के द्वारा चाबी न देने पर असलाहों से लैस आधा दर्जन भैंस चोरों ने सियाराम व उनके पुत्र सुभाष को जमकर पीटा जिसमें सियाराम का एक हाथ टूट गया और शरीर में गुम चोटें आई चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए जिससे चोर भागने में कामयाब रहे ।घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल सियाराम को अपनी गांड़ी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है ।पुलिस को मौके से एक मोबाइल मिला है जिसके आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिसके आधार पर जांच चल रही है।इस संबंध में थाना प्रभारी सीपी शुक्ला का कहना है कि भैंस चोर घर में घुस गए थे जिन्होंने भैंस स्वामी के साथ मारपीट की है घटना की जांच चल रही है मौके से एक मोबाइल मिला है लेकिन मोबाइल मिलने की बात अभी संदिग्ध है मोबाइल गांव वालों का है या भैंस चोरों का ।