कुंवर गांव। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए योगी सरकार चाहे कितने भी प्रयास करे लेकिन भ्रष्टाचारी सुधरने का नाम नहीं लेंगे चाहे वह अधिकारी हों या फिर गांवों की सरकार चलाने वाले ग्राम प्रधान मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव पड़ौलिया का सामने आया है जहां ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण अब से लगभग पांच माह पहले दो लाख 34 हजार रुपए की लागत से कराया था । जिसमें निकली पुरानी ईटों को ग्राम प्रधान ने ट्राली में भरवाकर कुछ समय के लिए अपनी निजी दुकानों के आगे डलवा लिया । और वह ईंटें लगभग पांच माह दुकानों के आगे पड़ी रही और आज उन्हीं पुरानी ईटों से अपनी निजी दुकानों के ऊपर निर्माण कराया जा रहा है।इस संबंध में ग्राम प्रधान निरंजन पाल ने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि बाउंड्री वाल की निकली हुई ही पुरानी है मेरी दुकान के सामने पड़ी है मेरी बैंक गैर मैजूदगी में लड़कों ने ईंटे लगा दी थी अब निर्माण रुकवा दिया पुरानी ईंटें हटवा दी जाएंगी मैं नई ईंटों से निर्माण कराउंगा ।इस संबंध में वीडीओ सलारपुर विजयंत कुमार का कहना है कि अगर इस तरह का मामला है तो जांच कराकर ग्राम प्रधान के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।