कुंवर गांव। जिले की सुद्रुढ़ व्यवस्था कायम रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने 20 अगस्त के लिए 13 दरोगाओं सहित 15 सिपाहियों का ट्रांसफर अलग अलग स्थानों पर किया था आदेश जारी कर संबंधित क्षेत्राधिकारी को तत्काल अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया था जहां कुंवर गांव थाने से एसआई रामवीर सिंह को बिल्सी थाना कांस्टेबल प्रदीप यादव को फैजगंज बेहटा, कांस्टेबल अंशुल डागर को बजीरंगज , कांस्टेबल मनोज कुमार को बिल्सी थाने के लिए स्थानांतरण किया गया था । आदेश होने के आठ दिन बाद एक सिपाही मनोज कुमार को रिलीव कर अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया है वाकी एक दरोगा और दो पुलिसकर्मियों को उनके स्थान पर अभी तक रिलीव नहीं किया गया है चर्चा है कि कुंवर गांव के कुछ छुटभैय्ए नेताओं ने पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर रुकवा दिए हैं ।इस लिए उनका अभी कुंवर गांव थाने से मुह नहीं छूट रहा है ।इस संबंध में सीओ सिटी आलोक मिश्रा का कहना है मुझे सिपाहियों के रिलीव न होने की जानकारी नहीं है पता करता हूं क्या कारण रहा रिलीव न होने का।