बिसौली, बदायूं। वर्मा मशीनें व इलेक्ट्रिक ग्रेंडर सहित दर्जन से ज्यादा तमंचे,पोनिया, देशी बंदूके के अलावा जिंदा खोखा कारतूस बरामद किय।थाना बिसौली -सरकार के सख्त निर्देशों का पालन करने में पुलिस के कड़े तेवर नजर आ रहे हैं।जिले मे अपराधों के रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने मुखविर की सूचना पर क्षेत्र के गांव पूरवाखेड़ा में नाजायज असलेह बनाने वाले व्यक्ति को सुबह साढ़े सात बजे के दरम्यान ठीक ठिकाने पर पहुंचकर दबोच लिया।यह घटना क्रम गुरुवार की सुबह का बताया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक अवैध शस्त्र बनाने वाले युवक का नाम वीरसिंह पुत्र नन्हुकी उम्र 38 वर्ष पूरवाखेड़ा थाना बिसौली जनपद बदायूं का बताया जा रहा है।वीरसिंह पुत्र नन्हुकि के ठिकाने के सघन तलाशी में चार देशी तमंचे 315बोर दो पोनिया देशी बंदूके 12 बोर, एक अधबना देशी तमंचा 12 बोर, एक अधबना देशी तमंचा 315बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखला कारतूस 315 बोर,दो जिंदा कारतूस 12 बोर के अलावा एक इलेक्ट्रिक ग्रेंडर व धोकनी, हथौड़ा, पेचकश, छेनी रेती आदि पुलिस के हाथ लगे है। अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत करने में माहिर युवक वीरसिँह पुत्र नन्हुकी को पुलिस ने पुरवाखेड़ा गांव में डवलपोल के पास गिरफ्तार किया। अवैध असलहों का माहिर वीरसिंह पर दो अलग अलग थाने में आर्मएक्ट के मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज बताए जा रहे हैं।अवैध असलहो के कुशल कारीगर वीरसिंह के ऊपर अचानक बुरे समय के काले बादल मंडराने लगे और बिसौली थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह कर्मठी उपनिरीक्षक वारिस खान की पुलिस टीम व ऋषिपाल सिंह ,धर्मेंद्र कुमार व रवि कुमार की गिरफ्त में ऐतिहासिक अपराधी वीरसिंह समय के साये में बुरी तरह फंस गया।अपराधी वीरसिंह की काली करतूतों को लेकर कर्मठी उपनिरीक्षक वारिश खान शातिर बीर सिंह को विभिन्न अपराधिक धाराओं मुकद्दमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजा है। इस ऐतिहासिक अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के कान खड़े हो गए हैं। वैसे भी कर्मठी उपनिरीक्षक वारिश खान की सख्त एवम न्याय प्रिय कार्य शैली के चलते हेकड व रसूकदार किस्म के लोगों को हथकड़ी पहनाने में उपनिरीक्षक वारिश खान का नाम विभागीय अलाधिकारिओ व आम जनता की जुबां पर रहता है। रिपोर्टर हिमांशु उपाध्याय