बदायूं, सहसवान। बताते चलें थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौसपुर का है। जहां राखी उम्र 23 वर्ष कि आज ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी सूचना ससुराल जनों ने राखी के परिजनों को दी कि आपकी बेटी बहुत बीमार है।इसको देख जाओ मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो वहां राखी की मौत हो चुकी थी और ससुराल जान घर छोड़कर फरार हो गए थे।

राखी के परिजनों ने बताया अब से 9 दिन पहले राखी का नंदोई राखी के लिए यह कहकर बुला कर लाया कि तेरे पति की बहुत हालत खराब है।तब राखी अपनी ससुराल में पहुंची तो उसने देखा उसका पति घर पर नहीं था वह परदेश में काम कर रहा था राखी की शादी अव से लगभग 3 वर्ष पहले शेर सिंह ग्राम गौसपुर थाना सहसवान के साथ हुई थी आज राखी की मौत की खबर जैसे ही राखी के परिवार वालों को मिली परिवार वाले रोते बिलखते गांव पहुंचे। वही सूचना मिलते ही घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा व सीओ चंद्रपाल सिंह एवं थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए वही शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया राखी की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

Teplá terapie brambor: Tajná zbraň proti fytoftorě -
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini