बदायूं l आज महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर मदद – एक कारवां के अध्यक्ष एवं पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने कल शाम को हीये चेतावनी दी थी कि अगर कोई सपेरा किसी सांप को लेके घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और सांपो को उनसे छुड़ा कर उनके प्राकृतिक परिवेश में छोड़ा जाएगा।इसी चेतावनी के चलते आज विकेंद्र शर्मा खबर मिलते ही अपनी टीम के साथ विरूआ वाडी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि 5 सपेरे अलग अलग प्रजाति के सांपो को लेके बैठे हैं और धार्मिक आस्था के नाम पर लोगों से पैसे कमा रहे हैं। उन्होंने वहां पहुंच कर वन विभाग के रेंजर नावैद इकराम जी को सूचना दी जिस पर उन्होंने अपने एक सिपाही अशोक कुमार को भेजा, इधर विकेंद्र ने अपने साथी और सहयोगी पत्रकारों को भी सूचित किया। फिर सबने मिल कर वहां से उन सांपों को सुरक्षित मुक्त कराया । इस कार्य में पुलिस कर्मी इसेंदर कुमार, आयुष वर्मा, अरुण, क्षितिज मौर्य तथा अंकुर अग्निहोत्री ने मदद करके मदद – एक कारवां का नाम सार्थक कर दिया Post Views: 286 Post navigation संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत परिवार वालों ने गांव पहुंचकर पति समेत 4 लोगों पर लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप सहसवान में गोवंश पशु का मांस बेच रहे अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेजा