बदायूं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की शेखुपुर चौकी क्षेत्र के गांव नौशेरा निवासी कुंती पत्नी भूदेव  के साथ 10 अगस्त को पड़ोस के लोगों से मारपीट झगड़ा हो गया था। पीड़िता का आरोप है कि मेरे गेट पर साइकिल खड़ी थी जिसमें महिपाल,भिखारी ने टक्कर मार दी जब उन्होंने इसका विरोध  किया तो मेरे ऊपर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े और मारपीट कर दी जिससे मेरे सिर में चोटें आई है।इस बात को लेकर मैं चौकी पहुंची और मैंने प्रार्थना पत्र दिया  लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं।आरोप है कि महिला को पुलिस कर्मी मेडीकल के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे जिन्होंने डाक्टरों से सांठगांठ कर एक्सरे  रिपोर्ट नहीं बनने दी और महिला ने यह भी आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने आरोपी पक्ष से आर्थिक सांठगांठ कर ली है तभी से महिला रिपोर्ट लेने के लिए जिला अस्पताल के बार बार चक्कर काट रही थी ।शनिवार को कार्यवाही न होने पर  महिला ने जिला अस्पताल गेट पर सड़क पर लेट कर जमकर हंगामा काटा और जाम लगा दिया आनन-फानन में अधिकारी व पुलिस अधिकारी दौड़  पड़े  सबके हाथ पैर फूल गए। फिर महिला को वहां से उठा कर उच्च अधिकारियों के कहने दोबारा एक्सरे कराया गया।पीड़ित महिला कहना है कि जब मैंने 10 अगस्त को प्रार्थना पत्र दिया था तो उस दिन मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया।पुलिस मामले में लीपापोती करती रही । सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अस्पताल के सामने कुछ दलाल है जो मामला दबाने में लगे रहे। चौकी इंचार्ज भी जिला अस्पताल आकार ताका झांकी करते देखे गए।