बदायूं। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार देहात व शहरी क्षेत्रों में दबिशें दी जा रही हैं।और निरंतर अभियान सफल हो रहा है।जिले में इस अभियान से जबरदस्त प्रवर्तन दिखाई दे रहा अवैध शराब के सौदागरों पर आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा है।प्रलग्भ लवानिया जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आबकरी विभाग की टीम ने थाना दातागंज,थाना कादरचौक,थाना उझानी,थाना जरीफनगर,थाना इस्लामनगर और थाना बिसौली के संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर लगभग 405 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।मौक पर 300 किग्रा लहन नष्ट किया गया। दबिश के दैरान विभिन्न स्थानों से 10 अभियोग पंजीकृत किए गए। 14 लोगों को गिरफ़्तार कर आबकारी विभाग की धाराओं में जेल भेजा गया।





