बिनावर, बदायूं। करीब 1 माह पूर्व बिनावर बिजली घर पर पोल पर चढ़कर बिजली सही कर रहे प्राइवेट लाइनमैन बहादुरी की करंट लग जाने के बाद मौत हो गई थी। जिसकी थाना बिनावर पर बिजली विभाग के अवर अभियंता वह एक लाइनमैन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने एक भी आरोपी को आज तक गिरफ्तार नहीं किया। इसी कारण बौखला कर अंबियापुर निवासी सैकड़ों ग्रामीण थाना बिनावर पहुंच गए और उक्त लोगों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस ने नाम दर्ज दोनों आरोपियों में से एक आरोपी के भाई को गिरफ्तार कर लिया जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और वह क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के साथ विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर बिनावर उपकेंद्र क्षेत्र के करीब चार पांच दर्जन से अधिक ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। दोनों तरफ से टकराव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस और एसडीओ बिनावर विक्रांत सैनी मौके पर पहुंच गए। एसडीओ ने मृतक के परिजनों को आश्वासन देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की गई थी लेकिन आप की ओर से दस्तावेज एकत्र ना होने के कारण देरी हो गई है। 1 सप्ताह के अंदर आप को मुआवजे की राशि मृतक की मां भूरी देवी के बैंक खाते में मुआवजे की राशि पहुंच जाएगी। उधर मौके पर पहुंचे प्रभारी थाना इंचार्ज मनोज कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह के अंदर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाएगी, तब कहीं जाकर लोग शांत हुए। साथ ही पकड़ा गया नाम दर्ज आरोपी बबलू के भाई को थाने से रिहा कर दिया। इस संबंध में एसडीओ विक्रांत सैनी ने बताया मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि ना मिलने से आक्रोशित हो गए और विद्युत उपकेंद्र पर विरोध प्रदर्शन करने लगे क्षेत्र में 5 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। 5 घंटे बाद सुचारू कर दी गई है। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहे गांव के कमल सिंह, बलवीर, राजेंदर, कलेक्टर सिंह, रघुवीर, सोहन पाल, संतोष, रविंद्र कुमार, राजाराम, बृजपाल, समेत 2 दर्जन से अधिक महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।