सहसवान। फसल देखकर घर वापस लौट रहा ग्रामीण पैर फिसलने के चलते बाढ़ के पानी से बने गहरे गड्ढे में जा गिरा। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर तहसील प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना था कि शव का पीएम कराया जा रहा है। हादसा बुधवार शाम करीब छह बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव सुकर्रा के पास गंगा महावा बांध के पास हुआ। गांव निवासी जगदीश (50) शाम को अपनी फसल देखने गए थे।लौटते समय पैर फिसलने के चलते वह गंगा महाबा बांध के पास गड्ढे के रूप में भरे गहरे पानी में डूब गए। उन्हें डूबता देख आस-पास मौजूद ग्रामीण दौड़े और पानी से बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। जब तक ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर हल्का लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर सूचना दर्ज कर शव का पीएम कराया जा रहा है।