बदायूं। बताते चलेंआज रिजर्व पुलिस लाइन बदायूँ के परेड ग्राउण्ड पर 25वीं अन्तरजनपदीय बाक्सिंग , कुश्ती , कबड्डी , वेट लिफ्टिंग , आर्म रेस्लिंग , एव पावर लिफ्टिंग के खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा ० ओ 0 पी 0 सिंह के कर कमलो द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी लाइन / उझानी शक्ति सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र, क्षेत्राधिकारी बिसौली ओजस्वी चावला, क्षेत्राधिकारी बिल्सी श्याम नारायण क्षेत्राधिकारी यू ० टी ० सुनील कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक हकीमुद्दीन उपस्थित रहे।

उद्घाटन मैच पुरुष कबड्डी जनपद शाहजहाँपुर एवं पीलीभीत के बीच खेला गया जिसमे जनपद पीलीभीत ने जनपद शाहजहापुर को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली गई। आज की अन्य प्रतियोगिता के क्रम में महिला कबड्डी की प्रतियोगिता में जनपद पीलीभीत ने जनपद बरेली को एव जनपद शाहजहाँपुर ने जनपद पीलीभीत को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।

जनपद बदायूँ ने जनपद सम्भल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तथा महिला कबड्डी टीम का फाइनल मैच जनपद बदायूँ व जनपद शाहजहाँपुर के बीच खेला गया। जिसमे जनपद शाहजहाँपुर विजेता व जनपद बदायूँ उपविजेता रही। कल दिनाँक 25.08.2022 की प्रतियोगिता प्रातः 07.00 बजे से पुलिस लाइन में प्रारम्भ की जायेंगी।

सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

Osvežuje, ne otravuje: Jak vyměnit osvěžovač vzduchu v obchodě, aby Ohen z bobulí ve vašem těle: Životní zvony sváru: šest pocitů, které křičí, že
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini