बदायूं। डाक्टर विहीन हो गई है उसहैत पीएचसी युवा मंच संगठन के नगरध्यक्ष आकाश सैनी के नेतृत्व में उसहैत में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ करने के लिए आवाज उठा प्रदर्शन किया। इस मौके पर युवा मंच संगठन के नगर अध्यक्ष आकाश सैनी बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत पर डॉ. रफीक़ अहमद चिकित्सा प्रभारी के पद नियुक्त थे, जिन्होंने लगभग 20 दिन पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया। डॉ. रफीक अहमद के इस्तीफा देने से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चरमराने लगी है अब स्टाफ के नाम पर फार्मासिस्ट मुजम्मिल अंसारी, दो वार्ड बॉय साकिब और बलवीर और एक लैब टेक्नीशियन रविंद्र सिंह तैनात हैं स्वास्थ्य केंद्र उसहैत क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 150 छोटे बड़े गांव आते हैं जिनमें काफी गांव गंगा नदी के तट पर स्थित हैं जहां बारिश के मौसम में बाढ़ क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है उसहैत कस्बे में लगने वाले साप्ताहिक बाजार मंगल व शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में दवा लेने स्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं जिनका डॉक्टर न होने के कारण इलाज सही से नहीं हो पाता। प्रकाश व्यवस्था के लिए यहां आया हैवी जेनरेटर भी उठ कर अन्य हॉस्पिटल पर भेज दिया गया और आज तक वापस लौट कर नहीं आया जिस कारण बिजली कटौती होने पर मोमबत्ती जलाकर प्रसव कराया जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए चलने वाली कैंटीन भी काफी समय से बंद पड़ी हुई है जिसकी मात्र कागजों में ही खानापूर्ति की जा रही है। स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन महिला स्टाफ और मरीजों में अवैध वसूली को लेकर झगड़ा होता रहता है।आला अधिकारी इन सब समस्यायों से अवगत होने के बावजूद मौन धारण किए रहते हैं न तो अवैध वसूली पर कोई रोक लगी है न ही किसी डॉक्टर को तैनाती की गई हैजिस कारण उसहैत पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को लेकर जनता और संगठन में अत्यंत रोष उत्पन्न हो रहा है।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने निर्देशित किया है अगर उसहैत में सरकारी पीएचसी की में डाक्टर की तैनाती के साथ भ्रष्टाचार दलाली कमिशनखोरी और जेनरेटर आदि इत्यादि की व्यवस्था सुद्रण नही हुई तो संगठन जनहित में सड़कों पर आंदोलन करने को विवश होगा। इस मौके पर युवा मंच संगठन के कृष्ण पाल शाक्य अरुण पाल अनुज श्रीवास्तव विशाल शर्मा सौरभ कुमार तसलीम खान अशिव खान प्रवीण यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
वदीयध्रुव देव गुप्ताराष्ट्रीय अध्यक्षयुवा मंच संगठन