बदायूं, सहसवान। बताते चलें आज तहसील कार्यालय पर उप जिलाधिकारी सहसवान विजय मिश्र को आज बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने राजस्थान के जालौन जिले दलित इंद्र कुमार मेघवाल छात्र की हत्या की घटना के संबंध में ज्ञापन सौंपा। 20 जुलाई को दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल कि पानी पीने को लेकर उसकी हत्या कर दी थी इस घटना का विरोध करते हुए आज सहसवान विधानसभा के विधानसभा उपाध्यक्ष अजहर खान व उनके साथियों ने तहसील परिसर जाकर विरोध प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी सहसवान को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में सुधीर कुमार मुकर्रम मलिक,शकील,करण सिंह जय पाल,हसन अंसारी,अलीम खान यूनुस अल्वी, नमो मिर्जा आदि लोग शामिल हुए।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini