बदायूं। थाना सदर कोतवाली के मोहल्ला कबूलपुरा में स्थिति प्राचीन दुर्गा मन्दिर मार्ग में मांस मछली की बढ़ती दुकानों से परेशान स्थानीय निवासियों ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में दिया शिकायत पत्र। स्थानीय महिलाओं ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारी को आपबीती बताते हुए बताया कि मन्दिर में आते जाते मांस मछली की दुर्गन्ध से होकर गुजरना पड़ता है तो वही मन्दिर के आसपास आएदिन हड्डियां पड़ी रहती हैं। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि आए दिन लोग बिरयानी खरीदकर मन्दिर के चबूतरे पर बैठकर खाते है और गंदगी करते हैं। मन्दिर के बराबर में बारातघर में आएदिन मांस मछली की दावतें होती हैं जिसकी गंदगी भी मन्दिर तक आती है विरोध करने पर लड़ने के लिए आ जाते हैं ऐसी स्थिति में पूजा पाठ करना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। महिलाओं ने मांग की है कि मन्दिर मार्ग से अण्डा मांस मछली के होटलों को हटाया जाए। जिससे मन्दिर में पूजा पाठ विधिवत हो पाए। प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान का भरोसा दिया है।