बदायूं सहसवान। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप तहसील परिसर में तेजतर्रार उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह की देखरेख में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में 29 शिकायतें आई जिनमें 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, बाकी शिकायतें को उन्से संबंधित अधिकारियों को सोप दिया गया और कहा गया इन शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर किया जाए।
उप जिलाधिकारी ने कहा आज मेरा तहसील सहसवान में पहला संपूर्ण समाधान दिवस है उन्होंने सभी का परिचय लिया और कहा की शिकायत को ध्यान से पढ़ने के बाद उसका समाधान करें। किसी भी कीमत पर कहीं कोई गलती ना होने पाए। गलती होने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सहसवान विजय कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह, तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, चकबंदी अधिकारी अमित सिंह व खंड विकास अधिकारी देहगवां मुनव्वर खां व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट