सहसवान। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर प्राचीन राम मंदिर एवं माता रानी के मंदिर पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। घर घर कन्हैया का जन्म हुआ कई घरों में छोटे-छोटे बच्चों को कन्हैया के वस्त्र पहनाए गए। उनको मटकी में रखा माखन खिलाया गया। बाल गोपाल के जन्म लेते ही जयधोष से गूंज उठे माखन मिश्री का भोग लगाया गया। देर रात तक मंदिरों पर रंगारंग छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मटकी फोड़, गणेश वंदना, शिव वंदना, सुदामा रूप, मां तेरा कन्हैया, राधा रानी की झांकी, जैसे छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं राम भव्य मंदिर को धूमधाम से सजाया गया। वहीं नगर के नयागंज, अकबराबाद, बजरिया, शाहबाजपुर, गोपालगंज, सहित सभी मंदिरों पर भव्य सजावट की गई वही पूर्व युवा मोर्चा अनुज महेश्वरी ने राम भव्य मंदिर पर पहुंचकर गणेश वंदना कर गणेश भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।