सहसवान । मामला आज शाम 4:00 बजे का है जहां शोएब खान पत्रकार मोहल्ला सैफुल्लागंज में दबंगों द्वारा होली चौक पर अवैध निर्माण को लेकर कबरेज कर रहे थे। तो वहीं थाना प्रभारी ने कवरेज करते समय उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भद्दी भद्दी गालियों का प्रयोग करते हुए कहा कि तू कौन है। शोएब खान ने कहा कि मैं उत्तर केसरी अखबार का एक पत्रकार हूं इतने पर भी थाना प्रभारी आग बबूला हो गए उन्होंने पत्रकार से आई कार्ड दिखाने को कहा तो पत्रकार ने अपना आई कार्ड दिखाया।

उन्होंने कहा इस तरह के आई कार्ड काफी फर्जी चल रहे हैं और आइंदा और पास भी दिखाई ना दे जाना थाना प्रभारी ने पत्रकार के साथ बदसलूकी करते हुए। अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहा अगर ज्यादा पत्रकारिता दिखाई तो जेल भेज दूंगा क्या इसी तरह पत्रकारों के साथ उत्पीड़न होता रहेगा वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है। कि पत्रकारों के साथ किसी भी तरह का अभद्रता व्यवहार ना करें उनके साथ अच्छे से पेश आएं और पत्रकारों को सम्मान दें क्या इसी तरह पत्रकारों को सम्मान दिया जाएगा । वहीं दूसरी ओर डीजीपी ने भी निर्देश दिए थे कि पुलिसकर्मी पत्रकारों का सम्मान करें अगर आपके थाने में पत्रकार आए तो उनका स्वागत करें और उनके साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें अगर किसी पत्रकार को असुरक्षित महसूस होता है तो उसे सुरक्षा का एहसास भी कराएं पत्रकारों के साथ सलीके से पेश आएं लेकिन आज सहसवान थाना प्रभारी का नजरिया ही कुछ और था क्या इसी तरह थाना प्रभारी पत्रकारों को धमकाते रहेंगे या फिर उनके साथ अच्छे से पेश आएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा!