बदायूं। श्रीराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्रीराधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नन्हे-मुन्ने बाल कृष्ण राधा रूप धारण कर सज धज कर आए हुए भैया बहनों ने सभी का मन मोह लिया एवं ब्रज गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति कर सभी आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित किया इसमें कक्षा अरुण से दशम तक के भैया बहनों ने बड़ी उत्साह पूर्वक सहभागिता की कक्षा अरुण प्रथम द्वितीय के भैया बहनों की रूप सज्जा सभी के मन को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी प्रतियोगिता में 227 भैया बहनों ने सहभागिता की जिसमें 174 राधा रूप धारण कर आए थे एवं 53 भैया बहन भगवान श्री कृष्ण का रूप धारण कर सहभागिता की प्रधानाचार्य श्री कालिका प्रसाद गंगवार ने प्रतियोगिता के विषय में सबको जानकारी दी एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की सभी को बधाई एवं मंगलकामनाएं दी एवं सभी प्रतिभागी भैया बहनों को मिष्ठान खिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमें कक्षा अरुण से ईशानी एवं पीयूष और कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में कक्षा उदय में प्रथम शर्मा एवं प्रगति कक्षा प्रथम से भैया अंशु मौर्य कक्षा द्वितीय से पार्थ शर्मा कक्षा तृतीय भैया तनिष्क पाठक कक्षा चतुर्थ में आयुषी कृष्णा कक्षा पंचम में भैया सुमुख माहेश्वरी कक्षा छह में सिद्धि साहू कक्षा सप्तम में रुकते माहेश्वरी ने प्रथम तथा कक्षा अष्टम में सत्यम माथुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया श्री राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा अरुण की अवनी एवं इशानी कक्षा उदय में सृष्टि कक्षा प्रथम में आदिति कक्षा द्वितीय में किंजल मिश्रा कक्षा तृतीय में तनिष्का कक्षा चतुर्थ में आरोही कक्षा पंचम में बहन यशिका कक्षा 6 में दर्शिका राठौर कक्षा सप्तम में तानी कक्षा अष्टम में रूपांशी कक्षा नवम पूर्वंशी तथा कक्षा दशम लक्ष्मी सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता प्रमुख श्री राजेश कुमार शर्मा ने बताया की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य हमारी संस्कृति को जीवित रखना है इस अवसर पर अनुज कुमार, मीडिया प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, जगतपाल सिंह, सागर गुप्ता, सुनील मिश्रा, विकास चतुर्वेदी सहित संपूर्ण आचार्य परिवार उपस्थित रहे निर्णायक मंडल में रुचि माहेश्वरी, तरन वैश्य ,श्रीमती ज्योति गुप्ता ,साधना शर्मा, प्रियंका सक्सेना, प्रीति सिंह ,हिना सिंह, मिथिलेश गुप्ता, दीक्षा गोस्वामी ,पूजा शर्मा आदि रहे प्रतियोगिता के अंत में भगवान श्री कृष्ण की आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर आए हुए आगंतुकों का प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया।