म्याऊ, बदायूं। जहां सम्पूर्ण भारत आजादी की 75 वां वर्ष गांठ पूर्ण कर अमृत महेत्सव के रूप में मना रहा है वहीं देश का एक शिक्षक विधालय में ताला लगाकर घर पर आराम फरमा रहा है हां हम वात कर रहे हैं विकास खण्ड म्याऊ के उच्च प्राथामिक विधालय कोड़ाजयकरन की, विधालय में केवल एक शिक्षक अबधेश व्यास प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है इस विधालय में अच्छी खासी संख्या में बच्चे पजीकृत है खाना वनाने के लिए दो रसोइया भी है लेकिन विधालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले वच्चे न के बराबर आते है समाज सुधारक के नाम से पहचान रखने वाले शिक्षक ही जब वच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर बच्चों का भविष्य अन्धकार मय वनाने में जुटे हों तो ऐसे में प्रदेश का भला कैसे हो सकता है।

जहां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को बुलडेजर वावा के नाम से जाना पहचाना जाता है उस प्रदेश का एक शिक्षक स्वतन्त्रा दिवस 15 अगस्त को विधालय से गायव रहता है जब यह जानकारी मीडिया को मिली तो मौके पर जाकर देखा तो विधालय में ताला लगा था, खण्ड शिक्षा अधिकारी म्याऊ रमेश जौहर ने स्पष्टीकरण देकर कार्यवाही की बात कही है।